प्रयाण

प्रयाण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रयाण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रस्थान, गमन, यात्रा
  • विशेषत: युद्धादि कार्य मे सामूहिक प्रस्थान

Noun

  • departure, proceeding.
  • march.

प्रयाण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • departure, setting out
  • march
  • death

प्रयाण के हिंदी अर्थ

प्रयान, प्यान, पेआन, पियान, पर्याण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गमन, प्रस्थान, जाना, यात्रा, कूच, रवानगी

    उदाहरण
    . जैसी आज्ञा उठा विभीषण, यह कह उसने किया प्रयाण । जँचा इसी में तात, मुझे, भी निज पुलस्त्य कुल का कल्याण ।

  • प्रस्थान; अभियान; कहीं जाने के लिए यात्रा आरंभ करना; कूच
  • युद्धयात्रा, चढ़ाई
  • यात्रा; सफ़र; विशेषतः सैनिक यात्रा
  • घोड़े की जीन
  • आरंभ, किसी काम का छिड़ना
  • उक्त अवसर पर बजाया जाने वाला नगाड़ा
  • संसार से बिदाई, मृत्यु
  • मरकर किसी अन्य लोक में जाना
  • घोड़े की पीठ
  • युद्ध के लिए प्रस्थान करने की क्रिया

    उदाहरण
    . राम की सेना ने लंका की ओर प्रयाण किया ।

  • किसी जानवर का पिछला भाग
  • एक प्रकार का गीत जो प्रयाण के समय गाया जाता है
  • एक स्थान पर खड़े रहकर एक निश्चित अंतराल पर कदम को बारी-बारी से ऊपर उठाने तथा नीचे गिराने की क्रिया
  • एक स्थान से दूसरे दूरवर्ती स्थान तक जाने की क्रिया

प्रयाण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रयाण के कुमाउँनी अर्थ

पर्याण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे-प्रयाण

प्रयाण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा