प्रयुक्त

प्रयुक्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रयुक्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • used
  • employed
  • applied
  • practical

प्रयुक्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अच्छी तरह जोड़ा हुआ , पूर्ण रुप से युक्त
  • अच्छी तरह मिला हुआ , संमिलित
  • जिसका खूब प्रयोग किया गया हो , जो खूब काम में लाया गया हो , व्यवहार में आया हुआ
  • जो किसी काम में लगाया गया हो , प्रेरित
  • प्रकृष्ट रामाधिस्थ (को॰)
  • निंदायुक्त , अत्यंत निंदित (को॰)
  • सुद पर दिया हुआ , (धन) जो ब्याज पर दिया गया हो (को॰)
  • चलाया या फेंका हुआ , प्रेरित , जैसे, मंत्र, शास्त्र, आदि ९
  • निकाला हुआ , खींचकर बाहर किया हुआ , जैसे म्यान से असि आदि (को॰)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कारण, हेतु

प्रयुक्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रयुक्त के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रयुक्त के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सम्मिलित ; जिसे प्रयोग या व्यवहार में लाया गया हो

प्रयुक्त के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • कारणें

Adverb

  • on account of, due to,

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा