prem meaning in maithili
प्रेम के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- प्रीति, अनुराग
Noun
- love
प्रेम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- love
- affection
- attachment
प्रेम के हिंदी अर्थ
परेम
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
विशेष
. परम शुद्ध और विस्तृत अर्थ में प्रेम ईश्वर का ही एक रूप माना जाता है। इसलिए अधिकांश धर्मों के अनुसार प्रेम ही ईश्वर अथवा परम धर्म कहा गया है। हमारे यहाँ शास्त्रों में प्रेम अनिवर्चनीय कहा गया है और उसे भक्ति का दूसरा रूप और मोक्षप्राप्ति का साधन बतलाया है। मुमुक्षुओं के लिये शुद्ध प्रेमभाव का ही विधान है। शास्त्रों में, और विशेषतः वैष्णव साहित्य में, इस प्रेम के अनेक भेद किए गए हैं। साहित्य में प्रेम, रति या प्रिति के तीन प्रकार माने गए हैं- (१) उत्तम, वह जिसमें प्रेम सदा एक सा बना रहे। जैसे, ईश्वर के प्रति भक्त का प्रेम। (२) मध्यम, जो अकारण हो। जैसे- मित्रों का प्रेम और (३) अधम, जो केवल स्वार्थ के कारण हो। -
स्त्री जाति और पुरुष जाति के ऐसे जीवों का, पारस्परिक स्नेह जो बहुधा रूप, गुण, स्वभाव, सान्निध्य अथाव कामवासना के कारण होता है , प्यार, मुहब्बत, प्रीति
उदाहरण
. उस विधवा का एक नौकर के साथ प्रेम था। . वे अपनी स्त्री से अधिक प्रेम करते हैं। - केशव के अनुसार एक अलंकार
- माया और लोभ
-
कृपा, दया
उदाहरण
. अतिहि आनंद कंद बानि हूँ सुनावै। सतगुरू जब दया जानि प्रेम हूँ लगावै। - क्रीड़ा, नर्म
- हर्ष, आनंद
- विनोद
- वायु, हवा
- इंद्र
प्रेम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रेम के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्यार, अनुराग, कृपा, क्रीड़ा के लिए
प्रेम के गढ़वाली अर्थ
पिरीम, पिरेम
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रेम, प्रीत, प्यार, स्नेह, लगाव
Noun, Feminine
- love, affection, attachment.
प्रेम के बघेली अर्थ
परेम
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रेम, लगाव, प्यार, स्नेह
प्रेम के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- प्रेम, मुहब्बत, लगाव
प्रेम के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- देखिए: 'प्रीति'
अन्य भारतीय भाषाओं में प्रेम के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
प्रेम - ਪ੍ਰੇਮ
परेम - ਪਰੇਮ
गुजराती अर्थ :
प्रेम - પ્રેમ
प्रीति - પ્રીતિ
प्यार - પ્યાર
हेत - હેત
उर्दू अर्थ :
मुहब्बत - محبت
कोंकणी अर्थ :
प्रेम
प्रेम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा