प्रेत

प्रेत के अर्थ :

प्रेत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भूत, एक मिथकीय अदृश्य जीव जाहि रूपमे मनुष्य मुइलापर परिणत भए जाइत अछि

Noun

  • departed soul, spirit, ghost.

प्रेत के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • निम्न कोटि के और वीभत्स कर्म करने वाली एक हीन देवयोनि
  • किसी मृत व्यक्ति की आत्मा का वह रूप जो मोक्ष या मुक्ति के अभाव में उसे प्राप्त होता है और जिसमें वह प्रायः कष्टदायक और अमांगलिक कार्य करता है

प्रेत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रेत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह योनि जिसमें मनुष्य मरने के उपरांत सपिंड होने तक रहता है. 2. एक प्रकार की देव योनि. 3. भयंकर आकार वाला आदमी 4. अथक परिश्रम करने वाला आदमी. 5. दुरूह काव्य रचने वाला (कठिन काव्य का प्रेत)

प्रेत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भूत, मृत शरीर की आत्मा; नरकवासी प्राणी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा