प्रवेश

प्रवेश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रवेश के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पैसब
  • नामाङ्कन
  • आरम्भिक ज्ञान (शास्त्रमे)|
  • पहुँच

Noun

  • entrance.
  • enrollment, admission.
  • elementary knowledge.
  • approach.

प्रवेश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • entry, admission, access, inlet
  • gate, entrance
  • hence प्रवेशक (nm)
  • प्रवेशन (nm)

प्रवेश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंतर्निवेश, भीतर जाना, घुसना, पैठना, दखल
  • गति, पहुँच, रसाई, जैसे,—वहाँ तक उनका प्रवेश नहीं है
  • किसी विषय की जानकारी, जैसे—न्यायशास्त्र में उनका ऐसा प्रवेश नहीं है
  • द्वार
  • नाटक में किसी पात्र का रंगमंच में प्रवेश
  • उद्देश्योन्मुखता
  • किसी लग्न या राशि में सूर्य का गमन
  • आना, उपस्थित होना जैसे रात, ,
  • व्यवहार, उपयोग
  • पद्घति, ढंग
  • आय, आगम

प्रवेश के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रवेश के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घुसने की क्रिया ; गति, पहुँच

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रवेश के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

दुख़ूल - دخول

दाख़िला - داخلہ

पंजाबी अर्थ :

प्रवेश - ਪ੍ਰਵੇਸ਼

दाखला - ਦਾਖਲਾ

गुजराती अर्थ :

प्रवेश - પ્રવેશ

सामेल - સામેલ

कोंकणी अर्थ :

प्रवेश

भितर

वचप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा