पुआ

पुआ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पुआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of sweet flour-cake

पुआ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मीठे रस में सने हुए आँटे की मोटी पुरी या टिकिया

पुआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाशनी में पागी हुई आटे मैदे की धोल की टिकिया

पुआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मैदे या आटे के मीठे घोल से तैयार किया जाने वाला एक पकवान जो घी या तेल में तला जाता है

पुआ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मैदे या आटे के मीठे घोल से तैयार किया जाने वाला एक पकवान जो घी या तेल में तला जाता है;

पुआ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मैदा या आटे के घोल से तेल या घी में तल कर बनाया जाने वाला मीठा पकवान

Noun, Masculine

  • a sort of sweet-meat preparation made of the solution of flour after having it deep fried.

पुआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मैदा चीनी के घोल का तला गया व्यजन,(मालपुआ)

पुआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुड़ या शक्कर डालकर बनायी गयी मीठी पूँड़ी,

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा