pu.aa.ii meaning in hindi
पुआई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का सदाबहार पेड़ जिसकी लकड़ी चिकनी और पीले रंग की होती है
विशेष
. इसकी लकड़ी द्दढ़, चिकनी और पीले रंग की होती है । यह घरों में लकड़ी, मेज, कुरसी, आदि बनाने के काम में आती है । लकड़ी प्रति घनफुट 17 या 18 सेर तोल में होती है । यह पेड़ दारजिलिंग, सिकम (सिक्किम), भोटान आदि पहाड़ी प्रदेशों में आठ हजार फुट की ऊँचाई तक होता है । इसी से मिलता जुलता एक और पेड़ होता है जिसे डिडिया कहते है और जिसके पत्तों में एक प्रकार की सुगंध होती है ।उदाहरण
. पुआई की लकड़ी बहुत मजबूत होती है ।
पुआई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा