पुकार

पुकार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पुकार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रक्षा का सहायता के लिए चिल्लाना, हॉक, मॉग की चिल्लाहट, घोषित करना, चिल्लाकर

पुकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी का नाम लेकर बुलाने की क्रिया या भाव , अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिये किसी के प्रति ऊँचे स्वर से संबोधन , सुनाने के लिये जोर से किसी का नाम लेना या कोई बात कहना , हाँक , टेर
  • रक्षा या सहायता के लिये चिल्लाहट , बचाव या मदद के लिये दी हुई आवाज , दुहाई

    उदाहरण
    . असुर महा उत्पात कियो तब करी पुकार ।

  • प्रतिकार के लिये चिल्लाहट , किसी से पहुँचे हुए दुःख या हानि का उससे निवेदन जो दंड या पुर्ति की व्यवस्था करे , फरियाद , नालिश , जैसे,—उसने दरबार में पुकार की
  • माँग की चिल्लाहट , गहरी मांग , जैसे,—जहाँ जाओ वहाँ पानी पानी की पुकार सुनाई पड़ती थी , क्रि॰ प्र॰—करना , —मचना , —मचना , —होना

पुकार के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुकार

पुकार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी को नाम लेकर पुकारने की क्रिया या भाव, विनती, प्रार्थना, विपदा में सुरक्षा या सहायता के लिए याचना, गुहार

पुकार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रक्षा या बचाव के लिये निकला आर्त स्वर, प्रार्थना |

Noun, Feminine

  • call for help, prayer.

पुकार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टेर, बुलाने का स्वर, कष्ट निवेदन

पुकार के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक

  • १, रक्षा के लिए किसी को आतं स्वर से बुलाना , टेर; प्रार्थना ; चिल्लाहट ; आवाज
  • बुलाना ; प्रार्थना करना ; नाम धरना , कहना

पुकार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पुकारने की क्रिया या भाव, टेर, हाँक, रक्षा या सहायता के लिए किया गया निवेदन, बुलाहट, खोज, न्यायालय में पक्षों या गवाह आदि का नाम लेकर की जानेवाली घोषणा

अन्य भारतीय भाषाओं में पुकार के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

आवाज़ - آواز

सदा - صدا

दुहाई - دہائی

तलबी - طلبی

पंजाबी अर्थ :

पुकार - ਪੁਕਾਰ

गुजराती अर्थ :

पोकार - પોકાર

पुकार - પુકાર

बूम - બૂમ

कोंकणी अर्थ :

आपोवप

उलो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा