pukaaranaa meaning in hindi

पुकारना

  • स्रोत - संस्कृत

पुकारना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • नाम लेकर बुलाना , अपनी और ध्यान आकर्षित करने के लिये ऊँचे स्वर से संबोधन करना , किसी का इसलिये जोर से नाम लेना जिसमें वह ध्यान दे या सुनकर पास आए , हाँक देना , टेरना आवाज लगाना , जैसे,—(क) नौकर को पुकारो वह आकर ले जायगा , (ख) उसने पीछे से पुकारा, मैं खड़ा हो गया , संयो॰ क्रि॰—देना
  • नाम का उच्चारण करना , रटना , धुन लगाना , जैसे, हरिनाम पुकारना
  • ध्यान आकर्षित करने के लिये कोई बात जोर से कहना , चिल्लाकर कहना , घोषित करना , जैसे, (क) ग्वालिन का 'दही दही' पुकारना , (ख) मंगन का द्धार पर पुकारना

    उदाहरण
    . कारे कबहुँ न होयँ आपने मधुबन कहौं पुकारि ।

  • चिल्लाकर माँगना , किसी वस्तु को पाने के लिये आकुल होकर बार बार उसका नाम लेना , जैसे, प्यास के मारे सब 'पानी पानी' चुकार रहे हैं
  • रक्षा के लिये चिल्लाना , गोहार लगाना , छुटकारे के लिये आवाज लगाना

    उदाहरण
    . पाँव पयादे धाय गए गज जबै पुकारयो ।

  • प्रतिकार के लिये किसी से चिल्लाकर कहना , किसी के पहुँचे हुए दुःख या हानि को उससे जो दंड या पूर्ति की व्यवस्था करे , फरियाद करना , नालिश करना

    उदाहरण
    . जाय पुकारयो नृप दरबार ।

  • नामकरण करना , अभिहित करना , संज्ञा द्धारा निर्देश करना , जैसे,—(क) तुम्हारे यहाँ इस चिड़िया को किस नाम से पुकारते हैं , (ख) यहाँ मुझे लोग यही कहकर पुकारते हैं

अन्य भारतीय भाषाओं में पुकारना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पुकारना - ਪੁਕਾਰਨਾ

हाल-पाहरिआ पाउणा - ਹਾਲ-ਪਾਹਰਿਆ ਪਾਉਣਾ

हाल-हाल - ਹਾਲ-ਹਾਲ

गुजराती अर्थ :

पोकारवुं - પોકારવું

बूम पाडवी - બૂમ પાડવી

बोलाववुं - બોલાવવું

उर्दू अर्थ :

पुकारना - پکارنا

बुलाना - بلانا

कोंकणी अर्थ :

आपोवप

उलोमारप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा