पुल

पुल के अर्थ :

पुल के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी नदी, जलाशय, गड्ढे या खाई के आर पार जाने का रास्ता जो नाव पाटकर या खंभों पर पटरियाँ आदि बिछाकर बनाया जाय , सेतु
  • पुलक, रोमांच
  • शिव का एक अनुचर
  • नदियों आदि के ऊपर,उन्हें पार करने के लिए नावें पाटकर,मोटे रस्से बाँधकर या खम्भों पर पटरियाँ आदि बिछाकर बनाया हुआ रास्ता और उससे संबंध रखने वाली सारी रचना

    उदाहरण
    . नदियों पर जगह-जगह पुल बनाए जा रहे हैं ।

  • खाइयों, नदी-नालों, रेल लाइनों आदि के ऊपर आर-पार पाट कर बनाई हुई वह वास्तु रचना जिसपर से होकर गाड़ियाँ और आदमी इधर से उधर आते-जाते हैं; सेतु; (ब्रिज)
  • खाइयों नदी-नालों, रेललाइनों आदि के ऊपर आर-पार पाटकर बनाई हुई वह वास्तु रचना, जिस पर से होकर गाड़ियाँ और आदमी इधर से उधर आते जाते हैं, सेतु, विशेष-मूलतः पुल प्रायः नदियाँ पार करने के लिए नावों की श्रृंखला से बनते थे, बाद में पीपों आदि के आधार पर अथवा बड़े-बड़े ऊँचे खंभों पर भी बनने लगे
  • लाक्षणिक रूप में, किसी चीज या बात का कोई बहुत लंबा क्रम या सिलसिला, झडी, तांता, जैसे-किसी की तारीफ का पुल बाँधना, बातों का पुल बाँधना, क्रि० प्र०-बांधना, मुहा०-(किसी चीज या बात का) पुल टूटना-इतनी अधिकता या भरमार होना कि मानों उसकी राशि को रोक रखनेवाला बंधन टूट गया हो, जैसे-मेला देखने के लिए आदिमियों का पुल टूट पड़ा था

विशेषण

  • विपुल, बहुत सा

तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैसा, पण

पुल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पुल से संबंधित मुहावरे

पुल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bridge

पुल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-पूव; सेतु, पुल

पुल के गढ़वाली अर्थ

पुळ, पूळ :

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुल, सेतु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आंसू की बूंदें, बिना रुदन किये आंखों में आंसू भर आने की स्थिति |
  • सेतु, पुल

Noun, Masculine

  • bridge.

Noun, Masculine

  • silent weeping.
  • bridge.

पुल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सेतु

पुल के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • नदी आदि के ऊपर से आने-जाने का बना रास्ता

पुल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सेतु

Noun

  • bridge.

अन्य भारतीय भाषाओं में पुल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पुल - ਪੁਲ

गुजराती अर्थ :

पुल - પુલ

सेतु - સેતુ

उर्दू अर्थ :

पुल - پل

कोंकणी अर्थ :

पुल

सांकव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा