पुलिन

पुलिन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पुलिन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bank, sandy bank
  • alluvium

पुलिन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह सीड़ या कीचड़ की जमीन जिसपर से पानी हटे थोड़े ही दिन हुए हों, पानी के भीतर से हाल की निकली हुई जमीन, चर
  • नदी आदि का तट, तीर, किनारा

    उदाहरण
    . आवत धीर समीर तें, चल्या पुलिन को जात ।

  • नदी के बीच पड़ी हुई रेत
  • एक यक्ष का नाम

पुलिन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पुलिन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तट , किनारा ; नदी के बीच उभरा हुआ रेत का ढूह ; यक्ष विशेष

पुलिन के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • तट

Noun, Classical

  • shore, bank.

पुलिन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा