pu.nchhaalaa meaning in hindi

पुँछाला

  • स्रोत - हिंदी

पुँछाला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुछल्ला, दुँबाला, पुँछ की तरह जोड़ी हुई वस्तु, जैसे,—(क) पतंग या कनकौवे के नीचे बँधी हुई लबी धज्जी जो नीचे लटकती रहती है, (ख) टोपी के पीछे टँकी हुई धज्जी जो नीचे लटकती रहती है
  • बराबर पीछे लगा रहनेवाला, साथ न छोड़नेवाला, बराबर साथ में दिखाई पड़नेवाला, जैसे,— वह जहाँ जाता है यह पुँछाला उनके साथ रहता है
  • साथ में जुड़ी या लगी हुई वस्तु या व्यक्ति जिसकी उतनी आवश्यकता न हो, जैसे,—तुम आप तो जाते ही हो एक पुँछाला क्यों पीछे लगाए जाते हो
  • पिछलग्गु, खुशामद से पीछे लगा रहनेवाला, चापलुस, आश्रित

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा