पुंजि

पुंजि के अर्थ :

पुंजि के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'पूँजी'
  • वह असल धन जो किसी के पास हो या लाभ आदि के लिए व्यापार में लगाया जाए
  • मूलधन; अधिक धन कमाने हेतु व्यवसाय में लगाया हुआ अथवा ऋण (कर्ज़) के रूप में लगाया गया धन; (कैपिटल)
  • संचित धन; जमा किया हुआ धन

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी व्यक्ति या समुदाय का ऐसा समस्त धन जिसे वह किसी व्यवसाय या काम में लगा सके , किसी की अधिकारमुक्त वह संपूर्णँ सामग्री या वस्तुएँ जिनका उपयोग वह अपनी आमदनी बढ़ाने में कर सकता हो , निर्वाह की आवश्यकता से अधिक धन या सामग्री , संचित धन , संपत्ति , जमा
  • वह धन या रुपया जो किसी व्यापार या व्यवसाय में लगाया गया हो , वह धन जिससे कोई कारोबार आरंभ किया गया हो या चलता हो , किसी दूकान, कोठी, कारखाने, बैंक आदि की निज की चर या अचर संपत्ति , मूलधन

    उदाहरण
    . पूँजी पाई साच दिनोदिन होती बढ़ती । सतगुर के परताप भई है दौलत चढ़ती ।

  • धन , रुपया पैसा , जैसे,—इस समय तुम्हारी जेब में कुछ पूँजी मालूम होती है
  • किसी विशेष विषय में किसी की योग्यता , किसी विषय में किसी का परिज्ञान या जानकारी , किसी विषय में किसी की सामर्थ्य या बल , (बोलचाल में क्व॰)
  • पु पुंज , समूह , ढेर

    उदाहरण
    . रतनन की पूँजी अति राजे । कनक करधनी अति छवि छाजै ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समुह

पुंजि से संबंधित मुहावरे

  • पूँजी खोना

    व्यापार या व्यवसाय में इतना घाटा उठाना कि लाभ के स्थान पर पूँजी में से कुछ या कुल देना पड़े, ऐसा घाटा उठाना कि मूलधन की भी हानि हो, भारी घाटा या क्षति उठाना

  • या पूँजीवाला

    किसी व्यापार या उद्यम में जिसने धन लगाया हो , जिसने मूलधन या पूँजी लगाई हो

पुंजि के कुमाउँनी अर्थ

पुँजि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढेर, मात्रा, राशि, संग्रहीत, धनराशि, मूलधन, व्यापार आदि में लगाया गया मूल मूलधन, किसी धन

पुंजि के गढ़वाली अर्थ

पूँजी, पूंजी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपने पास इकट्टा किये हुए रुपये, जमा धन; वस्तुओं और सम्पत्ति का समूह जो अपने पास में हो; व्यापार में लगाया हुआ धन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अर्जित या जोड़ा हुआ धन, सम्पत्ति या द्रव्य

Noun, Feminine

  • wealth, capital,assets.

Noun, Feminine

  • accumulated wealth.

पुंजि के बुंदेली अर्थ

पुंजी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पूँजी

पुंजि के ब्रज अर्थ

पूँजी

स्त्रीलिंग

  • जमा किया हुआ धन ; मूलधन

अन्य भारतीय भाषाओं में पुंजी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

सरमाया - سرمایہ

असल माल - اصل مال

रासमाल - رأس مال

पंजाबी अर्थ :

पूंजी - ਪੂੰਜੀ

सरमाइआ - ਸਰਮਾਇਆ

गुजराती अर्थ :

पूंजी - પૂંજી

दोलत - દોલત

मूडी - મૂડી

कोंकणी अर्थ :

जोड

पूंजी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा