punnaag meaning in hindi
पुन्नाग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सुलतान चंपा
विशेष
. इसका पेड़ बड़ा और सदाबहार होता है । पत्तियाँ इसकी गोल अंडाकार, दोनों सिरों पर प्रायः बराबर चौड़ी और चंपा की पत्तियों से मिलती जुलती होती हैं । टहनियों के सिरे पर लाल रंग के फूल गुच्छों में लगते हैं । फूलों में केसर होता है जो पुन्नागकेसर कहलाता है और दवा के काम में आता है । फल भी गुच्छों में ही लगते हैं । इस पेड़ की लकड़ी बहुत मजबूत ललाई लिए बादामी रंग की होती है । यह इमारतों में लगती है, जहाज के मस्तूल बनाने, रेल की पटरी के नीचे देने तथा और बहुत से कामों में आती है । छाल को छीलने से एक प्रकार का रस या गोंद निकलता है । जिसमें सुगंध होती है । फलों के बीज से तेल निकलता है । पुन्नाग के पेड़ दक्षिण मद्रास प्रांत में समुद्रतट पर बहुत अधिक होते हैं । उड़ीसा, सिंहल और बर���ा में भी यह पेड़ आपसे आप होता है । समुद्रतट की रेतीली भूमि में जहाँ और कोई पेड़ नहीं होता वहाँ यह अपने फल फूल की बहार दिखाता है । वैद्यक में पुन्नाग मधुर, शीतल, सुगंध और पित्तनाशक माना जाता है । - श्वेत कमल
- जायफल
- पुरुषश्रेष्ठ , मनुष्यों में बड़ा
पुन्नाग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपुन्नाग के ब्रज अर्थ
पुंनाग
पुल्लिंग
- चंपा का एक प्रकार ; दे० 'पुंडरीक' ; श्रेष्ठ पुरुष ; जायफल
पुन्नाग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा