पुराना

पुराना के अर्थ :

पुराना के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्राचीन काल का ; जीर्णशीर्ण

पुराना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • old, olden, ancient
  • of the past, of bygone ages
  • old-fashioned, outdated, antiquated
  • obsolete
  • seasoned
  • experienced
  • (as पुराना डाक्टर)
  • dilapidated, decrepit
  • expert
  • masterly (as पुराना हाथ)

पुराना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जो किसी समय के बहुत पहले से रहा हो , जो किसी विशेष समय में भी हो और उसके बहुत पूर्व तक लगातार रहा हो , जिसे उत्पन्न हुए, बने या अस्तित्व में आए बहुत काल हो गया हो , जो बहुत दिनों से चला आता हो , बहुत दिनों का , जो नया न हो , प्राचीन , पुरातन , बहुपूर्वकालव्यापी , जैसे, पुराना पेड़, पुराना घर, पुराना जूता, पुराना चावल, पुराना ज्वर, पुराना बैर, पुरानी रीति

    उदाहरण
    . कल मैं एक पुराने किले को देखने गया था ।

  • जो बहुत दिनों का होने के कारण अच्छी दशा में न हो , जीर्ण , जैसे,— तुम्हारी टोपी अब बहुत पुरानी हो गई बदल दो

    उदाहरण
    . छुवतहि टूट पिनाक पुराना ।

  • जिसने बहुत जमाना देखा हो , जिसका अनुभव बहुत दिनों का हो , परिपक्व , जिसका अनुभव पक्का हो गया हो , जिसमें कचाई न हो , जैसे,— (क) रहते रहते जब पुराने हो जाओगे तब सब काम सहज हो जायगा , (ख) पुराना काइयाँ, पुराना चोर
  • जो बहुत पहले रहा हो, पर अब न हो , बहुत पहले का , अगले समय का , प्राचीन , अतीत , जैसे, (क) पुराना समय, पुराना जमाना , (ख) पुराने राजाओं की बात ही और थी , (ग) पुराने लोग जो कह गए हैं ठीक कह गए हैं (घ) पुरानी बात उठाने से अब क्या लाभ ?
  • काल का , समय का जैसे यह चावल कितना पुराना है ?
  • जिसका चलन अब न हो , जिसका रिवाज उठ गया हो जैसे, पुराना पहनावा
  • (लाक्षणिक अर्थ) मँजा हुआ; सधा हुआ

हिंदी ; क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • पूरा करना, पुजवाना, भराना
  • पालन करना, अनुकूल बात कराना, जैसे, शर्त पुराना

    उदाहरण
    . मारि मारि सब शत्रु तुर्त निज सर्त पुरावत ।

  • पूरा करना, भरना, पुजाना, किसी धाव, गड्ढे या खाली जगह को किसी वस्तु से छेक देना, जैसे, धाव पुराना

    उदाहरण
    . मेरे पास अस्सी रुपए थे और पिताजी ने बीस रुपए देकर मेरे सौ रुपए पुरा दिए ।

  • पूरा करना, पालन करना, अनुकूल बात करना, अनुसरण करना

    उदाहरण
    . सूरदास प्रभु ब्रज गोपिन के मन अभिलाख पुराए ।

  • इस प्रकार बाँटना कि सबको मिल जाय, अँटाना, पूरा डालना,
  • आटे आदि से चौक बनवाना, जैसे, चौक पुराना

    उदाहरण
    . गजमुकुता हीरामनि चौक पुराइय हो ।

पुराना से संबंधित मुहावरे

पुराना के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'पुरान'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा