पुरश्चरण

पुरश्चरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पुरश्चरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • performing a हवन or यज्ञ or repeating the name of a deity with a definite aim
  • also पुरश्चर्या (nf)

पुरश्चरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी कार्य की सिद्धि के लिये पहले से ही उपाय सोचना और अनुष्ठान करना
  • हवन आदि के समय किसी विशिष्ट देवता का नाम जप
  • किसी मंत्र स्तोत्र आदि को किसी अभीष्ट कार्य की सिद्धि के लिये किसी नियत समय और परिमाण तक नियमपूर्वक जपना या पाठ करना, प्रयोग, उ— मैं अब पुरश्चरण करने जाता हूँ, आप विघ्नों का निषेध कर दीजिए, — भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰

पुरश्चरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनो कामनासँ जपहोमादि अनुष्ठान सङ्कल्पपूर्वक करब

Noun

  • religious spl Tantric performance for fulfilment of any specific wish.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा