पुरइन

पुरइन के अर्थ :

पुरइन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमल का पता

    उदाहरण
    . पुरइन सधन ओट जल बेगि न पाइय मर्म । मायाछन्न न देखिए जैसे निर्गुण ब्रह्म । . देखो भाई रूप सरोवर साज्यो । ब्रज बनिता वर वारि वृंद में श्री ब्रजराज बिराज्यो । पुरइन कपिश निचोल विविध रँग विहसत सचु उपजावै । सूर श्याम आनंदकंद की सोभ कहत न आवै ।

  • कमल

    उदाहरण
    . ऊधो तुम हौ अति बड़ भागी । अपरस रहत सनेह तगा तें नाहिन मन अनुरागी । पुरइन पात रहत जल भीतर ता रस देह न दागी । ज्यों जल माँह तेल की गागरि बुँद न ताको लगी । . सरवर चहुँ दिसि पुरइनि फूली । देखा वारि रहा मन भूली ।

पुरइन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a lotus
  • lotus leaf

पुरइन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुरानी वस्तु, कमल, कमल का पत्ता, जरायु

पुरइन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमल. 2. कमल का पत्ता

पुरइन के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जलाशय का फूल, पुरैन, बेसन का व्यंजन, दीवाल का चित्र

पुरइन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कमल का पत्ता ; कमल ; जरायु

पुरइन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमल का पत्ता;

    उदाहरण
    . पोखरा में पुरइन फूलाइल बिया।

Noun, Feminine

  • lotus leaf.

पुरइन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कमल का पौधा, कमल का पत्ता, स्थल कमल और उसका पत्ता; जरायुज बच्चों के जन्म के साथ गर्भ से गिरने वाली झिल्ली या झार, नार-पुरइन

पुरइन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा