पुरजा

पुरजा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पुरजा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु का टुकड़ा, अंश
  • किसी यंत्र का भाग, पुर्ज़ा
  • चिकित्सक आदि का लिखा दवा का नुस्ख़ा
  • छोटे काग़ज़ पर लिखा पत्र, संवाद, पावती रसीद आदि

पुरजा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a chit
  • piece of paper, bill
  • slip
  • part (of a machine)

पुरजा के हिंदी अर्थ

पुरज़ा, पुर्ज़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टुकड़ा, खंड

    उदाहरण
    . सूरा सोइ सराहिए लड़े धनी के खेत। पुरजा पुरजा ह्वै परे तऊ न छाँड़ै खेत।

  • कतरन, धज्जी, कटा टुकड़ा, कत्तल
  • किसी मशीन या यंत्र का अंग-प्रत्यंग, अवयव, अंश, भाग, जैसे— कल के पुरजे़, घड़ी के पुरजे़
  • चिड़ियों के महीन पर, रोईं
  • कागज़ का टुकड़ा, पर्ची
  • काग़ज़ का कम चौड़ा और अधिक लंबा टुकड़ा जिस पर कुछ लिखा हो, काग़ज़ के टुकड़े पर लिखी हुई बात या सूचना, किसी के हाथ भेजी जाने वाली चिट्ठी

पुरजा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पुरजा से संबंधित मुहावरे

पुरजा के अवधी अर्थ

पुरज़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (मशीन आदि का) छोटा भाग

पुरजा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी मशीन आदि के अवयव या अंश, पुरजे़

Noun, Masculine

  • parts (of machine etc.)

पुरजा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घटक,अंग, प्रत्यंग
  • काग़ज़ पर लिखी सूची या स्मरणार्थ कुछ लेख

पुरजा के ब्रज अर्थ

पुरज़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टुकड़ा, खंड
  • कतरन
  • लिखा हुआ काग़ज़ का टुकड़ा

पुरजा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टुकड़ा, खंड, विशेषतः काग़ज़ का
  • नुस्ख़ा
  • यंत्र आदि का अवयव, अंग
  • अनुज्ञापत्र

Noun, Masculine

  • slip, scrap
  • physician's prescription
  • componenet, part
  • permit

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा