पुष्कल

पुष्कल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पुष्कल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • plenty, abundant, in abundance
  • hence पुष्कलता (nf)

पुष्कल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार ग्रास की भिक्षा
  • अनाज नापने का एक प्राचीन मान जो ६४ मुटिठयों के बराबर होता था
  • राम के भाई भरत के दो पुत्रों में से एक
  • एक असुर
  • एक प्रकार का ढोल
  • एक प्रकार की वीणा
  • शिव
  • वरुण के एक पुत्र
  • एक बुद्ध का नाम,
  • मेरु पर्वत का एक नाम

विशेषण

  • बहुत, अधिक, ढेर सा, प्रचुर
  • भरापूरा, परिपूर्ण
  • श्रेष्ठ
  • समीपस्थ, उपस्थित
  • पवित्र
  • शब्द या कोलाहल से पूर्ण

पुष्कल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पुष्कल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रचुर

Adjective

  • ample.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा