पुष्पक

पुष्पक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पुष्पक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the name of the mythological aircraft of कुबेर (the god of wealth)
  • also पुष्पक विमान

पुष्पक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौधों में वह अंग जो गोल या लंबी पंखुड़ियों का बना होता है और जिसमें फल उत्पन्न करने की शक्ति होती है, फूल
  • कुबेर का विमान

    विशेष
    . यह विमान आकाशमार्ग से चलता था । कुबेर को हराकर रावण ने यह विमान छीन लिया था । रावण के वध के उपरांत राम ने इसे फिर कुबेर को दे दिया ।

  • आँख का एक रोग , फूला , फूली
  • जड़ाऊ कंगन
  • रसांजन , रसौत
  • हीरा कसीस
  • पीतल
  • लोहे या पीतल का मैल
  • मिट्टी की अँगीठी
  • एक प्रकार का निर्विष सर्प , बिना विष का एक साँप
  • एक पर्वत का नाम
  • लोहे का बर्तन , लौहपात्र
  • प्रासाद बनाने का एक प्रकार का मंडप , विशेष— यह मंडप चौंसठ खंभों का होना चाहिए
  • वह खंभा जिसके कोने आठ भागों में बँटे हों

पुष्पक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पुष्पक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फूलसँ बनल एक पुराणवर्णित विमान

Noun

  • a mythical aeroplane made of flowers.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा