पुश्त

पुश्त के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पुश्त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर में पेट की दूसरी ओर का या पीछे वाला भाग, पृष्ठ , पीठ , पीछा
  • वंशपरपरा में कोई एक स्थान , पिता, पितामह, प्रपितामह आदि या पुत्र, पौत्र, प्रपौत्र आदि का पूर्वापर स्थान , पीढ़ी

पुश्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पुश्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the back
  • back portion
  • generation
  • ancestry

पुश्त के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीठ, पीढ़ी, सहारा, सहायक; (फा०-वंश परम्परा में कोई एक; पुश्ता, किसी दीवार की मजबूती के लिए उससे सटाकर बनाया जाने वाला बांध, रोक, किताब की जिल्द का पीछे की ओर का चमड़ा या कपड़ा)

पुश्त के गढ़वाली अर्थ

पुश्त'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुल परम्परा में क्रमानुसार बढ़ने वाली संतान की प्रत्येक कड़ी, परम्परागत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिछवाड़ा, पीछे

Noun, Masculine

  • generation, pedigree.

Noun, Masculine

  • back or rear portion.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा