pushyasnaan meaning in hindi

पुष्यस्नान

  • स्रोत - संस्कृत

पुष्यस्नान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विघ्नशांति के लिए एक स्नान जो पूस के महीने में चंद्रमा के पुष्य नक्षत्र में होने पर होता है

    विशेष
    . यह स्नान राजाओं के लिए है। कालिकापुराण और बृहतसंहिता में इस स्नान का पूरा विधान मिलता है। बृहतसंहिता के अनुसार उद्यान, देवमंदिर, नदीतट आदि किसी रमणीय और स्वच्छ स्थान पर मंडप बनवाना चाहिए और उसमें राजा को पुरोहितों और अमात्यों के सहित पूजन के लिए जाना चाहिए। पितरों और देवताओं का यथाविधि पूजन करके तब राजा पुष्यस्नान करें। जिस कलश के जल से राजा स्नान करने वाले हों उसमें अनेक प्रकार के रत्न और मंगल द्रव्य पहले से डालकर रखें। पश्चिम ओर की वेदी पर बाघ या सिंह का चमड़ा बिछाकर उस पर सोने, चाँदी, ताँबे या गूलर की लकड़ी का पाटा रखा जाय। उसी पर राजा स्नान करें।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा