पुट्ठा

पुट्ठा के अर्थ :

पुट्ठा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुस्तक का जिल्द का पिछला भाग, चूतड़ का उपरी, मांसल भाग

पुट्ठा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूतड़ का ऊपरी कुछ कड़ा भाग
  • चौपायों विशेषत घोड़ों का चूतड़
  • घोड़ों की संख्या के लिये शब्द जैसे,—(क) इस साल कितने पुट्ठे लाए?
  • (ख) फी पुट्ठा १००) के हिसाब से दाम ले लो
  • पुट्ठे पर का मजबूत चमड़ा , (चमार)

पुट्ठा से संबंधित मुहावरे

पुट्ठा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • चूतड़ के ऊपर का भाग

पुट्ठा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमर के नीचे और जाँघ के ऊपर का पीछे वाला मांसल भाग 2. किताब की जिल्द का उस ओर का भाग जिधर सिलाई की गयी रहती है

पुट्ठा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कापी-किताब का कवर, कमर के पीछे का माँसल भाग

पुट्ठा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमर और नितम्ब के बीच का माँसल भाग

पुट्ठा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूतड़ के ऊपर का भाग;

    उदाहरण
    . राम के पुट्ठा बरियार बा।

Noun, Masculine

  • buttock.

पुट्ठा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • जानवरों की पूँछ की जड़ के दोनों ओर की हड्डी, चूतड़; करीन, लाठा आदि का पानी उँडे़लने का चबूतरा या ढाँचा, पौंठा; चूतड़ के ऊपर तथा कमर के नीचे का कड़ा भाग

पुट्ठा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पहुलाठ
  • (पोथीक) वाम पार्श्व

Noun

  • hip of cattle, rump, haunch.
  • spine.

पुट्ठा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुट्टा, कड़ा कागज जिसकी जिल्द बनाई जाती है, पृष्ठ भाग, शरीर का पिछला हिस्सा, नितम्ब, गत्ता।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा