पूछ-ताछ

पूछ-ताछ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - पूछ-पाछ

पूछ-ताछ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जिज्ञासा, खोज

Noun

  • inquiry.

पूछ-ताछ के हिंदी अर्थ

पूछताछ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुछ जानने के लिए प्रश्न करने की क्रिया या भाव, किसी बात का पता लगाने के लिए बार-बार पूछना या प्रश्न करना, बातचीत करके किसी विषय में खोज, अनुसंधान या जाँच पड़ताल, जिज्ञासा

    उदाहरण
    . इतनी पूछताछ का भी कोई फ़ायदा नहीं हुआ। . घंटों पूछताछ करने के बाद तब इस मामले में इतना चलती है।

पूछ-ताछ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पूछ-ताछ के अंगिका अर्थ

पूछताछ

क्रिया

  • जिज्ञासा, जाँच-पड़ताल

पूछ-ताछ के गढ़वाली अर्थ

पूछताछ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पूछने की क्रिया, जिज्ञासा, प्रश्न, पूछताछ

Noun, Feminine

  • enquiry, investigation,demand.

पूछ-ताछ के मगही अर्थ

पूछताछ

  • जाँच, पड़ताल, संधान

अन्य भारतीय भाषाओं में पूछताछ के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मालूमात - معلومات

पंजाबी अर्थ :

पुच्छ-गिच्छ - ਪੁੱਛ-ਗਿੱਛ

गुजराती अर्थ :

पूछपरछ - પૂછપરછ

कोंकणी अर्थ :

वासपूस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा