पूजा

पूजा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पूजा के मालवी अर्थ

क्रिया

  • पूजार्चन, देवार्चन, आदर सत्कार, पिटाई।

पूजा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • worship, adoration
  • veneration

पूजा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा, संमान, विनय और समर्पण का भाव प्रकट करनेवाला कार्य , अर्चना , आराधन
  • वह धार्मिक कृत्य जो जल, फूल, फल, अक्षत अथवा इसी प्रकार के और पदार्थ किसी देवी देवता पर चढ़ाकर या उसके निमित्त रखकर किया जाता है , आराधन , अर्चा

    विशेष
    . पूजा संसार की प्रायः सभी आस्तिक और धार्मिक जातियों में किसी न किसी रूप में हुआ करती है । हिंदू लोग स्नान और शिखावंदन, आदि करके बहुत पवित्रता से पूजा करते हैं । इसके पंचोपचार, दशोपचार और षोडशोपचार ये तीन भेद माने जाते हैं । गंध, पुष्प, धूप, दीप और नैवेद्य से जो पूजा की जाती है उसे पंचोपचार; जिसमें इन पाँचों के अतिरिक्त पाद्य, अर्ध्य, आचमनीय, मधुपर्क और आचमन भी हो वह दशोपचार और जिसमें इन सबके अतिरिक्त आसन, स्वागत, स्नान, वसन, आभरण और वंदना भी हो वह षोडशोपचार कहलाती है । इसके अतिरिक्त कुछ लोग विशे- षतः तांत्रिक आदि १८, ३६ और ६४ उपचारों से भी पूजा करते हैं । पूजा के सात्विक, राजसिक और तामसिक ये तीन भेद भी माने जाते हैं । जो पूजा निष्काम भाव से, बिना किसी आडंबर के और सच्ची भक्ति से की जाती है वह सात्विक; जो सकाम भाव और समारोह से की जाय वह राजसिक; और जो बिना विधि, उपचार और भक्ति के केवल लोगों को दिखाने के लिये की जाय वह तामसिक कहलाती है । पूजा के नित्य, नैमित्तिक और काम्य के तीन और भेद माने जाते हैं । शिव, गणेश, राम, कृष्ण आदि की जो पूजा प्रतिदिन की जाती है वह नित्य, जो पूजा पुत्रजन्म आदि विशिष्ट अवसरों पर विशिष्ट कारणों से की जाती है वह नैमित्तिक और जो पूजा किसी अभीष्ट की सिद्धि के उद्देश्य से की जाती है वह काम कहलाती है ।

  • आदर सत्कार , खातिर , आचभगत
  • किसी को प्रसन्न करने के लिये कुछ देना , भेंट , रिश्वत , जैसे, पुलिस की पूजा करना, कचहरी के अमलों की पूजा करना
  • तिरस्कार , दंड , ताड़ना , प्रहार , कुटाई

    उदाहरण
    . जबतक इस लड़के की अच्छी तरह पूजा न होगी तबतक यह नहीं मानेगा।

पूजा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पूजन, आदर-सत्कार, अराधना

पूजा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी देवी-देवता या इष्ट की प्रतिमा पर केसर, चन्दन, फल-फूल नैवेद्य आदि चढ़ा कर लिया जाने वाला पूजन, अर्चना, वंदना; पिटाई (व्यंग)|

Noun, Feminine

  • worship, adoration of deity, punishment, beating.

पूजा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवता के प्रति निष्ठा और भक्ति को प्रदर्शित करने तथा भाव को प्रगाढ़ करते रहने के लिए किया जाने वाला कर्तव्य

पूजा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अर्चना , पूजन ; आव-भगत; लक्ष्यार्थ में घूस

पूजा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'पूजन'

पूजा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • worship.

अन्य भारतीय भाषाओं में पूजा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

इबादत - عبادت

पूजा - پوجا

पंजाबी अर्थ :

पूजा - ਪੂਜਾ

गुजराती अर्थ :

पूजा - પૂજા

पूजन - પૂજન

उपासना - ઉપાસના

सन्मान - સન્માન

कोंकणी अर्थ :

पुजा

आदर सत्कार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा