puujnaa meaning in hindi

पूजना

  • स्रोत - संस्कृत

पूजना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी देवी देवता को प्रसन्न करने कि लेयि यथाविधि कोई अनुष्ठान या कर्म करना, ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा, संमान, विनय और समर्पण का भाव प्रकट करनेवाला कार्य करना, अर्चना करना, आराधन करना
  • किसी को प्रसन्न या परितुष्ट करने के लिये कोई कार्य करना, भक्ति या श्रद्धा के साथ किसी की सेवा करना, आदर सत्कार करना
  • वंदना करना, सिर झुकाना, बड़ा मानना, संमान करना
  • घूस देना, रिश्वत देना
  • नया बंदर पकड़ना, (कलंदर)

अकर्मक क्रिया

  • पूरा होना, भरना, बराबर हो जाना, कमी न रह जाना, जैसे,—यह हानि इस जन्म में तो नहीं पूजने की
  • गहराई का भरना या बराबर हो जाना, आसपास के धरातल के समान हो जाना, जैसे, घाव पूजना, गड्डा पूजना
  • पटना, चुकता होना, जैसे, ऋण पूजना
  • पूरा होना, बीतना, समाप्त होना, जैसे, वर्ष, अवधि, मिआद आदि पूजना

अन्य भारतीय भाषाओं में पूजना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पूजणा - ਪੂਜਣਾ

गुजराती अर्थ :

पूजवुं - પૂજવું

पूजा करवी - પૂજા કરવી

सेववुं, भजवुं - સેવવું, ભજવું

उर्दू अर्थ :

पूजना - پوجنا

परस्तिश करना - پرستش کرنا

कोंकणी अर्थ :

पुजप

पुजा करप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा