puu.nchh paka.Dkar chalnaa meaning in hindi
पूँछ पकड़कर चलना के हिंदी अर्थ
-
(व्यंग्य) किसी के पीछे-पीछे चलना, किसी का पिछुआ या पिछलग्गू बनना, हर बात में किसी का अनुगमन करना, बेतरह अनुयायी होना
उदाहरण
. बिना सोचे-समझे किसी की पूँछ पकड़कर चलाना अच्छा नहीं होता। -
(व्यंग्य) किसी के सहारे से कोई काम करना, सहारा लेना या पकड़ना, किसी विषय में किसी की सहायता पर निर्भर होना
उदाहरण
. अनुभव हासिल करने के लिए किसी की पूँछ पकड़कर चलना पड़े, तो कोई नुक़सान नहीं होगा।
पूँछ पकड़कर चलना के अँग्रेज़ी अर्थ
- to follow somebody blindly
- to be solely dependent (on)
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा