पूँजी

पूँजी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पूँजी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • जमा किया हुआ धन ; मूलधन

पूँजी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • capital
  • investment

पूँजी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • वह असल धन जो किसी के पास हो या लाभ आदि के लिए व्यापार में लगाया जाए

पूँजी के गढ़वाली अर्थ

पूंजी

  • अपने पास इकट्टा किये हुए रुपये, जमा धन; वस्तुओं और सम्पत्ति का समूह जो अपने पास में हो; व्यापार में लगाया हुआ धन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अर्जित या जोड़ा हुआ धन, सम्पत्ति या द्रव्य
  • wealth, capital,assets.

Noun, Feminine

  • accumulated wealth.

पूँजी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जमा किया हुआ धन, किसी कारोबार में लगाई राशि, कुल संपत्ति, मूलधन, योग्यता पात्रता

पूँजी के मालवी अर्थ

पूंजी

  • धन, पूँजी, द्रव्य, रुपया-पैसा, दौलत, महान् व्यक्ति, गौरव पुरुष।

विशेषण

  • कंजूस, आवश्यकता होने पर भी धन खर्च न करने वाला, मुंज घास।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा