पूर

पूर के अर्थ :

पूर के अवधी अर्थ

विशेषण

  • पूरा, सारा

पूर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • stuffing in a sweet delicacy
  • spate
  • irrigation by drawing water from a well by a leathern bag
  • sufficiency, adequacy

पूर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दारु अगर, दाहगुरु
  • बाढ़
  • धाव पूरा होना या भरना, व्रणसंशुद्धि
  • प्राणायाम में पूरक की क्रिया, विशेष—दे॰ 'पूरक'
  • प्रवाह, धारा

    उदाहरण
    . जमुना पूर परम सुखदायक । दरस परस सरसत ब्रजनायक ।

  • खाद्यविशेष, एक प्रकार का पक्वान्न
  • जलाशय, तालाब
  • नीबू, बिजौरा नींबू
  • कोई काम पूरा करने की क्रिया या भाव
  • कचौरी, समोसे, गुझिया आदि पकवानों में भरे जाने वाले मसाले
  • नदी की तेज़ धारा
  • समूह; ढेर
  • कोई काम पूरा करने की क्रिया या भाव, मुहा०-पूर देना = किसी बात का अन्त या समाप्ति करना, उदा०-दुइ सुत मारेउ पुर दहेउ अजहुँ पूर पिय देहु, -तुलसी
  • वे मसाले या दूसरे पदार्थ जो किसी पकवान के अन्दर भरे जाते हैं, जैसे-समोसे का पूर

संस्कृत ; विशेषण

  • देखिए : 'पूर्ण'
  • वे मसाले या दूसरे पदार्थ जो किसी पकवान के भीतर भरे जाते हैं, जैसे, समोसे का पूर

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घास आदि का बँधा हुआ मुट्ठा, पूला, पूलक
  • फसल की उपज की तीन बराबर बराबर राशियाँ जिनमें से एक जमींदार और दो तिहार्ह काश्तकार लेता है, तीकुर, तिकुर
  • बैलगाड़ी के अगल बगल का रस्सा

पूर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहुँचना, मसालें आदि जो पकवान के भीतर भरे जाते हैं

पूर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गेंहूँ आदि के कटे हुए पौधों का छोटा बोझा या फूल

पूर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • भरा हुआ

    उदाहरण
    . सैसव जल भर पूर।

पूर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (पूर्ण)मवेशी जिसके सब दाँत निकल आए हों, बैल जिसके दाँत पूरे हों; पूर्णता बराबरी; जुलाहे पर लगाया जानेवाला कर

पूर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पूरल, पूर्ण भेल, सिद्ध
  • जकरा आठो दाँत भए गेल छैक (एहन बड़द)
  • जोलहा द्वारा प्रांत करघा देय कर
  • प्रवाह

Adjective

  • fulfilled, effected.
  • having all eight teeth reborn (said of bull).
  • tax levied on weavers per loom.
  • stream.

पूर के मालवी अर्थ

विशेषण

  • बाढ़ |

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा