पूरा

पूरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पूरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Masculine

  • complete
  • all, whole, entire
  • full
  • gross
  • total
  • thorough
  • adequate

पूरा के हिंदी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो ख़ाली न हो, भरा, परिपूर्ण
  • जिसका अंश या विभाग न किया गया हो अथवा जिसके टुकड़े या विभाग न हुए हों, समूचा, सोलह आना, समग्र, समस्त, सकल, सारा, कुल, यथेष्ट
  • जिसमें कोई कमी या कसर न रह गई हो, पूर्ण, कामिल, जैसे— पूरा मर्द, पूरा अधिकार, पूरा दबाव आदि
  • भरपूर, यथेच्छ, काफ़ी, बहुत

    उदाहरण
    . मेरे पास पूरा सामान है, डरने की कोई बात नहीं।

  • जिसके किए जाने में कुछ कसर न रह गई हो, संपन्न, पूर्ण, संपादित, कृत, जैसे— काम पूरा होना, (इसका व्यवहार प्रायः 'करना' क्रिया के साथ होता है)
  • तुष्ट, पूर्ण

    उदाहरण
    . हमारी इच्छाएँ पूरी हो गई।

  • शुरू से अंत तक

    उदाहरण
    . उसने इस घटना का पूरा विवरण पुलिस को बताया।

  • बिना किसी ख़राबी या दोष के जो अपने आप में पूरा हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की बड़ी चलनी जिससे मोटे अनाज आदि चाले जाते हैं

    उदाहरण
    . वह पूरा से गेहूँ चाल रहा है।


क्रिया-विशेषण

  • कुल मिलाकर

    उदाहरण
    . वह यहाँ पर एक दो नहीं बल्कि पूरे पाँच साल रहा।

  • पूरी तरह से

    उदाहरण
    . वह मेरे काम से पूरा ख़ुश है। . महेश का इस कार्यालय पर पूरा नियंत्रण है।

  • जितना हो सकता हो या जितना किया जा सकता हो

पूरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पूरा से संबंधित मुहावरे

  • किसी का पूरा पड़ना

    कार्य पूर्ण हो जाना सामग्री न घटना, सामग्री की कमी से बाधा न आना

  • किसी बात का पूरा

    जिसके पास कोई वस्तु यथेष्ट या प्रचुर हो , जैसे, विद्या का पूरा, बल का पूरा

  • दिन पूरे करना

    निर्वाह करना, किसी अवधि तक समय बिताना, किसी प्रकार कालक्षेप करना

  • दिन पूरे होना

    मृत्यु का समय आना, जिंदगी पूरी होना, अंतिम समय निकट आना

पूरा के अंगिका अर्थ

पुरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सम्पूर्ण

पूरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गट्ठर, (ईख की पत्ती, घास आदि का गट्ठर)

पूरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढोलक मेंमढ़ा चमड़ा, वधू विदाई में प्राप्त रीतिगत पूड़ियाँ मिष्ठान

पूरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आठ दसमुट्ठी घास का गट्ठा, पूजा

पूरा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • भरा हुआ, परिपूर्ण
  • भरपूर
  • समग्र
  • पक्का
  • संपन्न
  • व्यतीत करना
  • सिद्धि

पूरा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पूरल, भरल, सम्पन्न, पूर्ण

Adjective

  • full, accomplished, complete, whole, entire.

अन्य भारतीय भाषाओं में पूरा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पूरा - ਪੂਰਾ

गुजराती अर्थ :

पूरूं - પૂરૂં

पूर्ण - પૂર્ણ

परिपूर्ण - પરિપૂર્ણ

आंखु - આંખુ

उर्दू अर्थ :

पूरा - پورا

कुल,तमाम - کل‏، تمام

कोंकणी अर्थ :

परिपूर्ण

संपूर्ण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा