पूर्ण-विराम

पूर्ण-विराम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पूर्ण-विराम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • full stop

पूर्ण-विराम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लिपि प्रणाली में वह चिह्न जो वाक्य के पूर्ण हो जाने पर लगाया जाता है, वाचक के लिए सबसे बड़े विराम या ठहराव का चिह्न या संकेत, पूर्णतः रुक जाने की क्रिया या भाव, शब्द, पद या वाक्य की समाप्ति या ठहराव का सूचक चिह्न

    विशेष
    . अँग्रेज़ी आदि अधिकांश लिपियों में, और उन्हीं के अनुकरण पर मराठी आदि में भी, यह चिह्न एक बिंदु '.' के रूप में होता हैं, परंतु नागरी, बँगला आदि में इसके लिये खड़ी पाई '।' का व्यवहार होता है।

    उदाहरण
    . अब इस परियोजना को पूर्ण-विराम दे दिया गया है। . आज-कल हिन्दी-लेखन में पूर्ण-विराम (।) की जगह बिंदी (.) का प्रयोग भी देखा जा रहा है।

पूर्ण-विराम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वाक्य समाप्त होएबाक चिह्न जे पूर्वमे दुइ ऊर्ध्वरेखाक रूपमे प्रचलित छल
  • आब एक ऊर्ध्वरेखासँ सूचित कएल जाइछ

Noun

  • full stop.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा