पूर्ति

पूर्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पूर्ति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पूरा होएब, पूर्णता, समाप्ति, सिद्धि, निष्पादन, पूरण

Noun

  • fulfilment; filling. completion; supply.

पूर्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • fulfilment, completion, filling up
  • satisfaction
  • supply

पूर्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी आरंभ किए हुए कार्य की समाप्ति
  • पूरा करने की क्रिया; पूर्णता
  • तृप्ति; संतुष्टि
  • पूर्णता, पूरापन
  • किसी कार्य में अपेक्षित वस्तु की प्रस्तुति, किसी काम में जो वस्तु चाहिए उसकी कमी को पूरा करने की क्रिया
  • गुणा करना
  • आवश्यकता को पूर्ण करने का भाव; कमी पूरा करना
  • वापी, कूप, या तड़ाग आदि का उत्सर्ग
  • पूर्ण या पूरा होने अथवा करने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . आपके बिना इस कार्य की पूर्ति असम्भव है ।

  • भरने का भाव, पूरण
  • किसी वस्तु आदि की कमी को पूरा करने के लिए उसे भेजने या देने की क्रिया
  • गुणा करने का भाव, गुणन
  • जो वस्तु अपेक्षित, आवश्यक या कम हो, उसे लाकर प्रस्तुत करने की क्रिया, कमी पूरी करने का काम, जैसे-अभाव की पूर्ति, समस्या की पूर्ति
  • पूरे या पूर्ण होने की क्रिया या भाव, पूर्णता

पूर्ति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पूर्ति के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पूर्ण करने की क्रिया

Noun, Feminine

  • fulfilling,completion.

पूर्ति के बुंदेली अर्थ

पूरती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पूर्ति, पूरा करने की क्रिया, पूर्ण होने की अवस्था

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा