पूत

पूत के अर्थ :

पूत के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पुत्र

पूत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a son

पूत के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जो धर्म के अनुसार शुद्ध या महत्व का हो, पवित्र, शुद्ध, शुचि
  • निस्तुषित, साफ किया हुआ, कूट पछोरकर साफ किया हुआ
  • निर्मित, रचित, आविष्कृत
  • दुर्गंधयुक्त
  • कृत प्रायश्चित, प्रायश्चित्त किया हुआ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नर संतान, बेटा, लड़का, पुत्र

    उदाहरण
    . पूत परम प्रिय तुम्ह सबही के ।

  • वह जो न्यायसंगत, उचित और धर्म से संबंधित हो, सत्य
  • एक प्रकार का बड़ा घोंघा जिसका कोष पवित्र माना जाता है और देवताओं के आगे बजाया जाता है, शंख
  • सफेद कुश
  • पलाश के वृक्ष से प्राप्त लाल पुष्प, पलास
  • तिल का पेड़
  • वह अन्न जिसकी भूसी निकाल दी गई हो
  • जलाशय
  • विककत का वृक्ष (राज- निघंटु)

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूल्हे के दोनों किनारों और बीच के वे नुकीले उभार जिनके सहारे पर तवा या और बरतन रखते हैं

पूत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पूत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेटा

पूत के कन्नौजी अर्थ

पूतु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुत्र, बेटा

पूत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुत्र, बेटा;

पूत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुत्र व्यं,

    उदाहरण
    . प्र., कहा. पूत के पाँव पलना में दिखा परत-लड़कपन के आचरणों से ही इसका पता चल जाता है कि आगे चल कर लड़का कैसा निकलेगा, किसी कार्य के लक्षण पहिले ही से दिखायी पड़ जाते हैं,

पूत के ब्रज अर्थ

  • पवित्र ; श्रेष्ठ

विशेषण, पुल्लिंग

  • पवित्र ; सत्य
  • शंख ; भूसी निकला अन्न ; जलाशय

पुल्लिंग

  • पुत्र , बेटा

पूत के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (पुत्र) बेटा, लड़का

पूत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बेटा

Noun

  • son.

पूत के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • पुत्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा