pyaalaa meaning in hindi

प्याला

प्याला के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

प्याला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक विशेष प्रकार का छोटा कटोरा जिसका ऊपरी भाग या मूँह नीचेवाला भाग या पेंदे की अपेक्षा कुछ अधिक चौड़ा होता है और जिसका व्यवहार साधारणतः जल, दूध या शराब आदि पीने में होता है , छोटा कटोरा , बेला , जाम
  • जुलाहों का मिट्टी का वह बरतन जिसमें वे नरी भिगोते हैं
  • गर्भाशय
  • भीख माँगने का पात्र , कासा , खप्पर
  • तोप या बंदूक में वह गढ्ढा या स्थान जिसमें रंजक रखते हैं

प्याला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्याला से संबंधित मुहावरे

प्याला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जल पात्र , प्याला

अन्य भारतीय भाषाओं में प्याला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पिआला - ਪਿਆਲਾ

गुजराती अर्थ :

प्यालो - પ્યાલો

प्यालुं - પ્યાલું

उर्दू अर्थ :

पियाला - پیالہ

कोंकणी अर्थ :

पेलो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा