काबू

काबू के अर्थ :

  • स्रोत - तुर्की

काबू के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ताकत, वश में करना

काबू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • control
  • hold

काबू के हिंदी अर्थ

क़ाबू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वश , अधिकार , इख्तियार , जोर , बल , कस
  • वह शक्ति जिससे हम किसी से कुछ करवा सकते हैं
  • अपने अधिकार में लेकर या अपने देख-रेख में रखकर कार्य, व्यापार आदि चलाने की क्रिया या अवस्था
  • किसी वस्तु या संपत्ति आदि पर होने वाला बलपूर्वक स्वामित्व
  • अधिकार; कब्ज़ा
  • इख़्तियार; वश; ज़ोर; नियंत्रण
  • अधिकार, वश, जैसे-यह बात हमारे काबू को नहीं है, उदा०-जब तक करूँ बाबू बाबू, तब तक करूँ अपने काबू, -कहा
  • जोर, बल, जैसे-उन पर हमारा कोई काबू नहीं है

काबू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

काबू से संबंधित मुहावरे

काबू के गढ़वाली अर्थ

  • नियंत्रण, अधिकार, वश
  • control, hold, grasp.

काबू के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वश, अधिकार, जोर, नियत्रंण

काबू के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वश , अधिकार ; जोर , बल ; दाँव

काबू के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बल, पराक्रम, हूब; अख्तियार, वश, अधिकार

काबू के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वंश, नियंत्रण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा