क़ानूनी

क़ानूनी के अर्थ :

क़ानूनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • legal, lawful

क़ानूनी के हिंदी अर्थ

अरबी, हिंदी ; विशेषण

  • जो क़ानून जाने
  • क़ानून संबंधी, अदालती

    उदाहरण
    . वह क़ानूनी जानकारी लेने के लिए वकील के पास गया है।

  • जो क़ानून के मुताबिक़ हो, नियमाकुल
  • तकरार करने वाला, हुज्जती तकरार, बात-बात पर क़ायदे-क़ानून की दुहाई देने वाला, क़ानून बघारने वाला, नुक़्स निकालने वाला
  • क़ानून संबंधी

    उदाहरण
    . वह क़ानूनी जानकारी लेने के लिए वकील के पास गया है।

  • जो विधि के अनुसार हो या जो कानून के अनुसार ठीक हो
  • बात-बात पर कायदे-कानून की दुहाई देने वाला, कानून बघारने वाला, नुक़्स निकालने वाला, हुज्जती
  • क़ानून संबंधी, क़ानून का, विधिक
  • व्यर्थ के कारण निकालकर झगड़ा या हुज्जत करनेवाला (व्यक्ति)

क़ानूनी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

क़ानूनी के गढ़वाली अर्थ

कानूनी

विशेषण

  • कानून सम्बन्धी, कानून बघारने वाला, छोटी-छोटी बात पर भी कानून की आड़ लेने वाला

Adjective

  • legal, pertaining to law, one who speaks of law every now & then, talks of law even on petty matters.

क़ानूनी के बुंदेली अर्थ

कानूनी

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कानून का, अदालती, कानून जानने वाला, बकवादी

क़ानूनी के मैथिली अर्थ

कानूनी

विशेषण

  • विधि-सम्बन्धी
  • विधिसम्मत, वैध

Adjective

  • legal.
  • lawful.

क़ानूनी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा