क़ायल

क़ायल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़ायल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • acknowledging, extending recognition (to)
  • consenting
  • convinced

क़ायल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो दूसरे की बात की यथार्थता को स्वीकार कर ले, जो तर्क-वितर्क से सिद्ध बात को मान ले, जो अन्यथा प्रभावित होने पर अपना पक्ष छोड़ दे, क़ुबूल करने वाला
  • किसी सिद्धांत या मत को मानने वाला
  • उत्तर देने में असमर्थ होने पर चुप हो जाने वाला
  • मुरीद, प्रशंसक

    उदाहरण
    . मैं आपकी बहादुरी का क़ायल हूँ।

क़ायल से संबंधित मुहावरे

क़ायल के कन्नौजी अर्थ

कायल

विशेषण

  • मानने वाला
  • अपनी गलती स्वीकार करने वाला, निरुत्तर

क़ायल के बुंदेली अर्थ

कायल

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • मानने वाला

क़ायल के ब्रज अर्थ

कायल

विशेषण

  • जो किसी की बात को यथार्थता से स्वीकार कर ले

क़ायल के मगही अर्थ

कायल

विशेषण

  • तर्क संगत बात को मानने वाला
  • नियम, कानून, मान्यता, रीति-रिवाज का पाबंद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा