कद

कद के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

कद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लम्बाई, डील डौल, 2. प्रतिष्ठा

Noun, Masculine

  • height, stature size; status.

कद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • size
  • height

कद के हिंदी अर्थ

क़द

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इर्ष्या, द्वेष, शत्रुता, जैसे,—वह न जाने क्यों, हमसे कद रखता है
  • हठ, जिद, जैसे,—उनको इस बात की कद हो गई है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उर्दू उच्चारणानुसार वर्तनी (दे. कद)
  • डील , ऊँचाई

    विशेष
    . इसका प्रयोग साधारणतः प्राणियों और पौधों के लिये ही होता है ।

    उदाहरण
    . बामन बामन मृदु कुमुद गनै, अंजन से जैतकर अंजन के कद हैं ।

  • किसी वस्तु या व्यक्ति की लंबाई या ऊँचाई
  • ऊपर की ओर का विस्तार या आधार से लेकर एकदम ऊपर तक का विस्तार या ऊँचा होने की अवस्था या भाव
  • पद; ओहदा
  • ऊपर की ओर का विस्तार या आधार से लेकर एकदम ऊपर तक का विस्तार या ऊँचा होने की अवस्था या भाव
  • {ला-अ.} प्रतिष्ठा; हैसियत

कद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कद के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लम्बाई (व्यक्ति)

विशेषण

  • ओहदा

कद के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कद, ऊँचाई

कद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर का माप

कद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गूदेदार बिना रेशे की जड़ जैसे—सूरन शकरकंद, मूली आदि
  • बादल
  • सूरन ; बादल

    उदाहरण
    . सुंदरि मिलन चली आनंद के कंद कों ।

  • तेरह अक्षरों का एक वर्ण वृत्त-विशेष ; छप्पय छन्द के ७१ भेदों में से एक ; योनि का एक रोग-विशेष ; गेंद
  • आकृति , डोल , ऊंचाई

    उदाहरण
    . अंजन से जैतवार अंजन से कद हैं ।


स्त्रीलिंग

  • ईर्ष्या , द्वेष

  • कब , किस समय

कद के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ऊंचाई; डीलडौल, (जीवधारियों के लिए) औकात; बूता

कद के मालवी अर्थ

  • कब किस समय, माप, ऊँचाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा