क़ैद

क़ैद के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़ैद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बंधन की अवस्था, बंधन, अवरोध
  • एक प्रकार का दंड़ जों राजनियम के अनुसार या राजाज्ञा से दिया जाता है और जिसमें अभियुक्त को किसी बंद स्थान में रखते हैं , कारागारवास , कारावास

    विशेष
    . आजकल अंग्रेजी कानून में कैद तीन प्रकार की होती है। कैद महज या सादी कैद, कैद सख्त और कैद तनहाई।

  • किसी प्रकार की शर्त, अटक या प्रातिबध

    उदाहरण
    . सरकारी नौकरी में उम्र की क़ैद हैं। . पहले मिडिल पास मुखतारी की परीक्षा दे सकते थे; पर अब इसमें एंट्रेस की क़ैद लग गई है।

  • किसी स्थान आदि में बंद रखने की क्रिया

    उदाहरण
    . एक घर में कैद दो लड़कियाँ वहाँ से भाग निकली ।

  • राजनियम के अनुसार दिया गया वह दंड जिसमें दंडित व्यक्ति को बंद स्थान में रखते हैं
  • कारावास
  • {ला-अ.} प्रतिबंध; शर्त
  • बंधन में रहने की अवस्था या भाव

क़ैद के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

क़ैद से संबंधित मुहावरे

क़ैद के कुमाउँनी अर्थ

कैद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बन्धन, कारावास

क़ैद के गढ़वाली अर्थ

कैद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कारावास, जेल; बंधन; अवरोध, रुकावट

Noun, Feminine

  • imprisonment, confinement; restriction; an obstruction.

क़ैद के ब्रज अर्थ

कैद

स्त्रीलिंग

  • बंधन

    उदाहरण
    . कैद होत सुक सारिका मधुरी बानि उचारि ।

  • सजा, कारावास

क़ैद के मैथिली अर्थ

कैद

संज्ञा

  • बन्दीकरण, कारावासक दण्ड

Noun

  • imprisonment.

अन्य भारतीय भाषाओं में क़ैद के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कैद - ਕੈਦ

गुजराती अर्थ :

कैद - કૈદ

जेल - જેલ

उर्दू अर्थ :

कै़द - قید

कोंकणी अर्थ :

कादय

बंदखण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा