क़ैंची

क़ैंची के अर्थ :

  • स्रोत - तुर्की

क़ैंची के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • scissors
  • shears
  • a trick applied in wrestling

क़ैंची के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाल कपड़े आदि काटने या कतरने का एक औज़ार, कतरन

    विशेष
    . इसमें समान आकृति के दो लंबे फाल होते हैं जो परस्पर एक दूसरे के ऊपर रखकर कील से जड़े जाते हैं। कैंची कई प्रकार की होती है। जैसे— बाल काटने की क़ैंची, बत्ती काटने की क़ैंची, दर्ज़ी की क़ैंची, लोहार की क़ैंची बाग़बान की क़ैंची, डॉक्टर की क़ैंची इत्यादि।

    उदाहरण
    . इस क़ैंची में धार नहीं है।

  • दो सीधी तीलियाँ या लकड़ियाँ जो क़ैंची की तरह एक दूसरी के ऊपर तिरछी रखी, बाँधी या जड़ी हों

    विशेष
    . छाजन में कभी कभी एक सीधी धरन के स्थान पर दो उठी हुई लकड़ियाँ लगाते हैं, जो सिरों के पास एक दूसरी पर आड़ी बाँध दी जाती हैं।

  • सहारे के लिए धरन के बहुए में लगी हुई दो तिरछी लकड़ियाँ
  • कुश्ती का एक पेंच, जिसमें प्रतिपक्षी की दोनों टाँगों में अपनी टाँगे फँसाकर उसे गिराते हैं
  • मालखंभ की एक कसरत जिसमें खिलाड़ी दौड़ता हुआ या उड़कर सीधे बिना मालखंभ को हाथ लगाए, कमरपेटे की रीति से मालखंभ को बाँधता है

क़ैंची से संबंधित मुहावरे

  • कैंची करना

    काटना-छाँटना

  • कैंची काटना

    नज़र बचाकर निकल जाना, रास्ता काटकर निकल जाना, कतराना

  • कैंची बाँधना

    (सवार) दोनों रानों (जंघों) से दबाना, घोड़े पर बैठकर कैंची बाँधना अर्थात् दोनों जाँघों और टाँगों से उसका पेट अच्छी तरह दबाए रखना

  • कैंची लगाना

    काटना, बाल छाँटना, क़लम करना

क़ैंची के कन्नौजी अर्थ

कैंची, कइँची

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कतरनी
  • दो लकड़ियाँ जो क़ैंची की शकल में बँधी या जड़ी हों
  • कुश्ती का एक पेंच

क़ैंची के गढ़वाली अर्थ

कैंची

  • वस्त्रादि काटने का उपकरण, कतरणी
  • scissors, nippers.

क़ैंची के ब्रज अर्थ

कैंची

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा या काग़ज़ आदि काटने के प्रयोग में आने वाला उपकरण, कतरनी

क़ैंची के मैथिली अर्थ

कैंची

संज्ञा

  • फलवाला छूरी, कतरनी

Noun

  • scissors, shears, clipper.

क़ैंची के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा