कलमकार

कलमकार के अर्थ :

कलमकार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चित्रकार , चित्रों में रंग भरने वाला; बेलबूटेदार एक कपड़ा

कलमकार के हिंदी अर्थ

क़लमकार

फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेखक
  • चित्रकार
  • कलम की सहायता से किसी प्रकार को कला, शिल्प आदि की रचना करनेवाला कारीगर या शिल्पी, नक्काशी करने वाला
  • चित्रों की रेखाओं में रंग भरने वाला
  • एक प्रकार का बुना या नक्काशी किया हुआ कपड़ा; बाफ़ता
  • वह व्यक्ति जो कुछ लिखने में समर्थ हो या जिसने कुछ लिखा हो
  • वह जो लेख, कहानियों आदि की रचना करता हो, लिखने वाला , अदीब, इंशापर्दाज़
  • कलम की सहायता से किसी प्रकार को कला, शिल्प आदि की रचना करनेवाला कारीगर या शिल्पी

कलमकार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेखक, चित्रकार

Noun, Masculine

  • writer, penmanship, painter.

क़लमकार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा