qalmii meaning in magahi
कलमी के मगही अर्थ
विशेषण
- क़लम किया हुआ, क़लम काटकर उत्पन्न (पौधा)
कलमी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- grafted
- crystallised
कलमी के हिंदी अर्थ
क़लमी
फ़ारसी, अरबी ; विशेषण
- लिखा हुआ, लिखित, हाथ का लिखा हुआ, हस्तलिखित, दर्ज
-
जो क़लम लगाने से उत्पन्न हुआ हो, जैसे —क़लमी नींबू, कलमी आम
उदाहरण
. वह बाग में क़लमी आम लगा रहा है। - जिसमें क़लम या रवा हो, जैसे —क़लमी शोरा
- (चित्र) जो क़लम या कूची से अंकित किया गया हो (फोटो, मुद्रण आदि से भिन्न)
संज्ञा, पुल्लिंग
-
क़लम द्वारा उगाया हुआ आम का पेड़
उदाहरण
. इस बाग़ में कुछ क़लमी तथा कुछ बीजू हैं। -
क़लम से उगाए हुए आम के पेड़ से प्राप्त आम
उदाहरण
. वह बाग़ में क़लमी तोड़ रहा है।
कलमी के ब्रज अर्थ
विशेषण
- लिखित, क़लम से लिखा हुआ
- पैबंद लगाकर संकर बनाए हुए फलों व फूलों के पौधे, जैसे— क़लमी आम, क़लमी अनार आदि
- दानेदार या रवेदार
कलमी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- क़लम किए हुए आम आदि के वृक्षों से पैदा होने वाले फल
- आटे में घी मिलाकर बनाई जाने वाली पूरी
- ठूँठ से उत्पन्न
Adjective
- (mago etc) produced in grafted tree.
- (puri) prepared of flour mixed with ghee.
- produced from stumps.
क़लमी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा