qaraar meaning in braj
- स्रोत - अरबी
- देखिए - कराल
करार के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्थिरता, धैर्य, नियम
उदाहरण
. पचत न बढि तिल आध भोजन नित्त करार तें। -
प्रतिज्ञा
उदाहरण
. मेरो ए करार सुनि लीजे। -
वादा, निश्चय
उदाहरण
. अब करि कहा करार। - चैन
करार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an agreement, a contract
- commitment, undertaking
करार के हिंदी अर्थ
क़रार
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कोई काम करने के लिए दो या कई पक्षों में होने वाला विशेषकर लिखित एवं कानून द्वारा प्रवर्तनीय ठहराव या निश्चय, अनुबंध
उदाहरण
. दोनों पक्षों के बीच यह क़रार हुआ कि वे एक दूसरे के मामले में दखल नहीं देंगे। -
राज्यों, दलों, आदि में होने वाला यह निश्चय कि अब हम आपस में नहीं लड़ेंगे और मित्रतापूर्वक रहेंगे अथवा अमुक क्षेत्रों में अमुक प्रकार से व्यवहार करेंगे, समझौता
उदाहरण
. दो राज्यों के बीच समझौता हुआ कि वे एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। -
वादा, प्रतिज्ञा, कौल
उदाहरण
. उन दोनों के बीच यह बात क़रार पाई है। -
धैर्य, धीरज, तसल्ली, संतोष
उदाहरण
. प्रब दिल को करार नहीं। -
आराम, चैन
उदाहरण
. सुनो रे मेरे देव रे दिल को नहीं करार। जल्दी मेरे वास्ते सभा करो तैयार। -
स्थिर या निश्चल होने की अवस्था या भाव, स्थिरता, ठहराव
उदाहरण
. धन के अभाव के कारण इस कार्य में इक़रार आ गया है।
करार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकरार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकरार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बचनबद्ध, वादा
करार के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समझौता
- वादा
करार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समझौता, अनुबंध
- वादा, इक़रार
करार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वादा, बचनबद्धता
- प्रतिज्ञा
- दायित्व
- सेवा शर्त
- वादा, कौल, करार, किसी वस्तु को स्वीकार या पूजने को प्रतिज्ञा
करार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पारस्परिक सहमति, किसी काम या बात के सम्बन्ध में कुछ लोगों में होने वाला निर्णय या निश्चय
- वादा
Noun, Masculine
- an agreement, settlement, a written promise, mutual concurrence.
करार के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- निश्चित करने अथवा आपस में तय करने का भाव
- वादा, कौल
- आराम, चैन
- धीरज
- कगार, किछाड़, किनारा
करार के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पारस्परिक वचन-व्यवस्था
- अनुबंध, सहमति
Noun, Masculine
- agreement, undertaking
करार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- इक़रार, पक्की बात
क़रार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा