क़रीब

क़रीब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़रीब के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • near, close by
  • about, approximately, almost

क़रीब के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • समीप, पास, नज़दीक, निकट का
  • काफ़ी हद तक पूरा पर थोड़ा सा कम, लगभग, प्रायः

    उदाहरण
    . 500 के क़रीब तो चंदा आ गया है।

  • एक प्रकार का बढ़िया चिकना पतला रेशमी कपड़ा

क़रीब के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क़रीब के अवधी अर्थ

करीब

विशेषण

  • निकट

क़रीब के कुमाउँनी अर्थ

करीब

क्रिया-विशेषण

  • निकट, पास

क़रीब के गढ़वाली अर्थ

करीब

क्रिया-विशेषण

  • पास, समीप
  • लगभग, प्रायः

Adverb

  • near, closely; approximately.

क़रीब के बुंदेली अर्थ

करीब

क्रिया-विशेषण

  • समीप, लगभग

क़रीब के ब्रज अर्थ

करीब

क्रिया-विशेषण

  • निकट, पास

क़रीब के मगही अर्थ

करीब

क्रिया-विशेषण

  • समीप, नज़दीक
  • आसपास; लगभग, प्राय: न्यूनाधिक

क़रीब के मैथिली अर्थ

करीब

क्रिया-विशेषण

  • लगभग

Adverb

  • nearly.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा