करीना

करीना के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

करीना के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढंग, तरीक़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर गढ़ने की छेनी, टाँकी

करीना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • orderliness
  • method
  • symmetrical techniques

करीना के हिंदी अर्थ

क़रीना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढंग, तर्ज़, तरीक़ा, क़ायदा, अंदाज़, चाल

    उदाहरण
    . अगर तुम इस क़रीने से काम करोगे तो आगे जाकर बहुत ही पछताओगे।

  • क्रम, तरतीब

    उदाहरण
    . इन सब चीजों के क़रीने से रख दो।

  • रीति, व्यहार, शऊर, सलीक

    उदाहरण
    . भले आदमियों क़रीने से बैठा करो।

  • मेल, समानता
  • हुक्के के नीचे का कपड़े लपटे हुआ वह भाग जो फरशी के मुँहड़े पर ठीक बैठ जाता है

करीना के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तरीक़ा, आदत, व्यवहार

करीना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तरीक़ा
  • आदत, व्यवहार

करीना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढंग, तर्ज़, तरीक़ा
  • रीति

करीना के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढंग, तरीक़ा
  • सिलसिला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा