क़र्ज़दार

क़र्ज़दार के अर्थ :

क़र्ज़दार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a debtor

क़र्ज़दार के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, अरबी ; विशेषण

  • उधार लेनेवाला, ऋणी
  • जिसने ऋण लिया हो
  • उधार लेने वाला, जिसपर कर्ज़ या ऋण हो, जो उधार लिए हुए हो, ऋणी, ऋणग्रस्त
  • जिसने किसी से कुछ धन उधार लिया हो

संज्ञा

  • वह जिसने कर्ज लिया हो

    उदाहरण
    . बैंक ने पुराने कर्जदारों से जल्द-से-जल्द कर्ज जमा करने के लिए कहा है ।

  • वह जिसने कर्ज लिया हो

क़र्ज़दार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क़र्ज़दार के कुमाउँनी अर्थ

कर्जदार

विशेषण

  • जिसने कर्ज लिया हो

क़र्ज़दार के गढ़वाली अर्थ

करजदार

विशेषण, पुल्लिंग

  • कर्जदार, ऋणी, एहसानमंद

Adjective, Masculine

  • debtor, indebted, obliged, grateful.

क़र्ज़दार के ब्रज अर्थ

कर्जदार

विशेषण

  • किसी अंग की न्यूनता रखने वाला; टेढ़ा

    उदाहरण
    . पिचकारी दर दस्त अजायब, सजि फैटा कजदार ।

क़र्ज़दार के मगही अर्थ

करज-दार

  • ऋणी, कर्ज लेने वाला, उधार खाने वाला, उपकृत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा