क़वायद

क़वायद के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़वायद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • exercise, drill

क़वायद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियम , व्यवस्था
  • व्याकरण
  • सेना के युद्ध करने के नियम
  • लड़नेवाले सिपाहियो की युद्ध नियमों के आभ्यास की क्रिया

    विशेष
    . फौज में सिपाहियों की पंक्तियाँ आगे पीछे खड़ी की जाती हैं । फिर अफसर सेना क नियमानुसार भिन्न भिन्न शब्द बोलता है या बिगुल आदि के संकेत करता है । उन शब्दों और संकेतों के अनुसार सिपाही आगे बढ़ते हैं, पीछे हटते हैं, एक मुद्रा से दूसरी मुद्रा धारण करते हैं, बंदुक भरते, तानते या चलाते हैं, धावा करते, हटते, लेटते और बैठते है । इन्हीं सब क्रियाओं को कवायद कहते हैं ।

  • किसी प्रकार की ठहराई हुई रीति या व्यवस्था
  • सेना के युद्ध करने के नियमों का अभ्यास
  • कार्यविधि; नियमावली; (कायदा का बहुवचन)
  • (किसी काम या बात के) विविध नियम या कायदे
  • पुलिस अथवा सेना को कराया जाने वाला युद्ध-नियमों का अभ्यास; (ड्रिल)
  • किसी काम या बात के कायदे या नियम
  • व्याकरण, जिसमें भाषा-रचना के नियम होते हैं, स्त्री० सिपाहियों, सैनिकों आदि का वह अभ्यास जो उन्हें व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ने, पीछे हटने, लड़ने-भिड़ने आदि के ढंग सिखाने के लिए कराया जाता है

क़वायद के कुमाउँनी अर्थ

कवायद

  • नियमावली, कार्यविधि, (कायदा का बहु०) स्त्री०-व्याकरण, सेना या पुलिस के सिपाहियों का युद्ध कला का अभ्यास करना, परेड

क़वायद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा