क़ीमती

क़ीमती के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़ीमती के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • precious
  • costly, valuable

क़ीमती के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका मूल्य बहुत अधिक हो, अधिक दामों का, अधिक क़ीमत वाला, बहुमूल्य, महँगा
  • (लाक्षणिक) जिसका कुछ विशेष महत्व हो, जिसकी उपयोगिता आदि मान्य हो, जिसका दूसरी बातों पर प्रभाव पड़ता हो, महत्वपूर्ण, मूल्यवान

क़ीमती के कुमाउँनी अर्थ

कीमती, कीम्ती

विशेषण

  • मूल्यवान, बहुमूल्य

क़ीमती के गढ़वाली अर्थ

कीमती

विशेषण

  • मूल्यवान, महँगा

Adjective

  • costly, precious, dear, expensive

क़ीमती के ब्रज अर्थ

कीमती, कीमति

विशेषण

  • मूल्यवान

क़ीमती के मगही अर्थ

कीमती

विशेषण

  • अधिक दाम का
  • मूल्यवान
  • महत्व का

अन्य भारतीय भाषाओं में क़ीमती के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कीमती - ਕੀਮਤੀ

बहुमुल्ला - ਬਹੁਮੁੱਲਾ

गुजराती अर्थ :

कीमती - કીમતી

मूल्यवान - મૂલ્યવાન

अगत्यनुं - અગત્યનું

उर्दू अर्थ :

क़ीमती - قیمتی

अहम - اہم

कोंकणी अर्थ :

म्हारग

मोलादीक

महत्वपूर्ण

क़ीमती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा