क़िल्लत

क़िल्लत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

क़िल्लत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • difficulty, botheration
  • paucity, scarcity, dearth

क़िल्लत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमी, न्यूनता
  • संकोच, तंगी
  • दुर्लम होना, दुर्लभता
  • बहुत कम मात्रा में होने की या दुर्लभ होने की अवस्था या भाव
  • अभावग्रस्त होने की अवस्था या भाव
  • तंगी, कष्ट, कठिनाई, दिक़्क़त
  • किसी वस्तु के कम मात्रा में मिलने या होने की अवस्था या भाव, कमी, अल्पता, दुर्लभता, न्यूनता, अभाव

क़िल्लत के अंगिका अर्थ

किल्लत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अभाव

क़िल्लत के कुमाउँनी अर्थ

किल्लत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कठिनाई, कमी, तंगी

क़िल्लत के गढ़वाली अर्थ

किल्लत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • न्यूनता, कमी, तंगी, अभाव

Noun, Feminine

  • scarcity, deficiency, want.

क़िल्लत के बुंदेली अर्थ

किल्लत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमी तंगी

क़िल्लत के मगही अर्थ

किल्लत

संज्ञा

  • अभाव; कमी, तंगी, किसी वस्तु की बाजार में कमी या कठिनाई से प्राप्त होने की स्थिति

क़िल्लत के मालवी अर्थ

किल्लत

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कमी तंगी, कठिनाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा