क़िरात

क़िरात के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़िरात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जवाइरात की एक तौल जो लगभग चार जौ के बराबर होती है
  • एक आउँस का चौबीसवाँ भाग
  • एक बहुत छोटा सिक्का या धातुखंड जिसका मूल्य पाई से भी कम होता था

क़िरात के अंगिका अर्थ

करात, किरात

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार जब की तौल जो सोना चाँदी तथा दवा तौलने मेंप्रयुंक्त होती है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रत्न इत्यादि तौलने का एक परिमाण जो चार जब के बराबर होता है

क़िरात के बुंदेली अर्थ

करात

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार जौ की एक तोल

क़िरात के ब्रज अर्थ

करात

स्त्रीलिंग

  • एक तौल जो कि चार जौ के बराबर होती, इससे सोना-चाँदी, भस्मादि को तौला जाता है , कैरेट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा